नदी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नदी भूतल पर प्रवाहित एक जलधारा है जिसका स्रोत प्रायः कोई झील, हिमनद, झरना या बारिश का पानी होता है तथा किसी सागर अथवा झील में गिरती है । नदी शब्द संस्कृत के नद्यः से आया है । संस्कृत में ही इसे सरिता भी कहते हैं ।
नदी दो प्रकार की होती है - सदानीरा या बरसाती ।
सदानीरा नदियों का स्रोत झील, झरनाअथवा हिमनद होता है और सालों भर जलपूर्ण रहती हैं, जबकि बरसाती नदियां बरसात के पानी पर निर्भर करती हैं ।
गंगा, यमुना, कावेरी, ब्रह्मपुत्र, आमेज़न, नील आदि सदानीरा नदियां हैं ।