सागर
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सागर या समुद्र (en:Sea) खारे पानी का विशाल और लगातार क्षेत्र होता है, जो पृथ्वी का ज़्यादातर हिस्सा ढके हुए है । यह महासागरों का हिस्सा होते हैं | जैसे
अरब सागार ,
कैस्पियन सागर ,
मृत सागर
एक सागर विशेष कोई भी बड़ा नमकीन जलाशय होता है, जो पूरे या आंशिक रूप से ज़मीन से घिरा रहता है ।
सागर के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं : जलनिधि, नीरनिधि, उदधि, पयोधि, नदीश, तोयनिधि, कम्पती, वारीश, अर्णव
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।