वोल्डेमॉर्ट
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट (en:Lord Voldemort, फ़्रांसिसी Vol-de-mort= मौत की उड़ान) जे. के. रोलिंग द्वारा रचित हैरी पॉटर (उपन्यास) शृंखला में एक दुष्ट और आतंकवादी जादूगर है । वो इस उपन्यास के प्रमुख किरदार हैरी पॉटर का जानी दुश्मन है । वोल्डेमॉर्ट का असली नाम टॉम (मार्वोलो) रिडल है । वो भी तन्त्र-मन्त्र और जादू-टोने के विद्यालय हॉग्वार्ट्स से शिक्षित है । उसका पिता टॉम रिडल सीनियर सामान्य मगलू (ग़ैर-जादूगर) था । उसकी माँ मेरोपी रिडल (जन्म : मेरोपी गॉण्ट) सलाज़ार स्लिदरन से निकले शुद्ध रक्त वाले ख़ानदान से थी । बालक टॉम रिडल अनाथालय में जन्मा और पला-बढ़ा । जल्द ही उसे मगलू इंसानों और अशुद्ध रक्त (मगलुओं की पैदाइश) वाले जादूगरों से सख़्त नफ़रत होते लगी, और साथ ही साथ काले जादू में उसका उत्साह बढ़ता गया । धीरे धीरे उसने अपनी तरह सोचने वाले बहुत से जादूगर इकठ्ठे किये और उनका सरदार बन गया (लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट के नाम से) । जो भी उसका विरोध करता, वो और उसका गिरोह (डॅथ ईटर्स) उसका कत्ल कर देते । उसने हैरी पॉटर के माता पिता दोनो का ही अवादा केदाव्रा अभिशाप से कत्ल कर दिया । एक वर्षीय हैरी पर भी उसने यही अभिशाप चलाया । पर हैरी के मरने के बजाय अभिशाप पलट कर ख़ुद वोल्डेमॉर्ट को ही लग गया । हैरी बच निकला, पर वोल्डेमॉर्ट आधा-ज़िदा प्रेतात्मा बन कर रह गया । बाद में वोल्डेमॉर्ट जिस्मो-जान समेत वापस आ जाता है । उसके पास एक पालतू सर्पिनी नागिनी है, और वोल्डेमॉर्ट ख़ुद सर्पभाषा जानता है ।
वोल्डेमॉर्ट आज के ज़माने में नस्लवाद का प्रतीक है । वो ऐसे लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, जो सोचते हैं कि गोरी चमड़ी वालों के अलावा बाकी सभी घटिया ज़ाद के हैं (यही विषय इस उपन्यास में शुद्ध रक्त और अशुद्ध रक्त वाले जादूगरों का रूप ले लेता है) ।