टेनिस
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
टेनिस खेल 2 खिलाडियो के बीच (एकल मुकाबला) या 2 खिलाडियो वाली 2 टीमो के बीच (युगल मुकाबला) खेला जाता है। टेनिस के बल्ले को टेनिस रैकट और मैदान को टेनिस कोर्ट कहते है। खिलाडी टेनिस रैकट के द्वारा टेनिस गेंद को जाल के उपर से विरोधी के कोर्ट मे फेकते है। टेनिस की शुरूआत फ्रांस मे मध्य काल मे हुई मानी जाती है। उस समय यह खेल इन-डोर हुआ करता था। इंगलैड मे 19वी शताब्दी के अंतिम वर्षो मे लान टेनिस का जन्म हुआ, और बाद मे सारे विश्व मे लोकप्रिय हुआ। आज यह खेल ओलंपिक मे शामिल है, और विश्व के सभी प्रमुख देशो मे करोडो लोगो मे काफी लोकप्रिय है।
अनुक्रम |
[संपादित करें] नियम
[संपादित करें] प्रमुख प्रतियोगीताए
टेनिस की 4 प्रमुख वार्षिक प्रतियोगीता को ग्रैंड स्लैम कहते है।
3 विबंलडन
4 यूएस ओपन
[संपादित करें] प्रमुख पुरूष खिलाडी
[संपादित करें] प्रमुख महीला खिलाडी
2 मारिया शारापोवा
3 एमेली मरस्मो
4 स्वेतलाना कुत्जेनेत्सेवा
5 नाडिया पेट्रोवा
6 किम क्लिस्टर्स
8 एलीना डिमिन्टीवा