अफ़ग़ानिस्तान में सोवियत युद्ध
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
1979-1989 के बीच सोवियत सेना तथा मुज़ाहिदीन लड़ाकों के बीच लड़ा गया अफ़ग़निस्तानी गृहयुद्ध था । मुज़ाहिदीन, अफ़ग़निस्तान की साम्यवादी सरकार का तख्तापलट करना चाहते थे, जिसे सोवियत रूस का समर्थन प्राप्त था । मुज़ाहिदीन घुसपैठियों को अमेरिका तथा पाक़िस्तान का समर्थन प्राप्त था । 1989 में सोवियत सेनाओं की वापसी के साथ ही यह समाप्त हुआ ।
[संपादित करें] यह भी देखें