होमी जहांगीर भाभा
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
होमी जहांगीर भाभा (३० अक्टूबर, १९०९ - २४ जनवरी, १९६६) भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक और स्वप्नदृष्टा थे जिन्होने भारत के परमाणु उर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी। उन्होने मुट्ठी भर वैज्ञानिकों की सहायता से मार्च १९४४ मे नाभिकीय उर्जा पर अनुसन्धान आरम्भ किया। उन्होने नाभिकीय विज्ञान में तब कार्य आरम्भ किया जब अविछिन्न शृंखला अभिक्रिया का ज्ञान नहीं के बराबर था और नाभिकीय उर्जा से विद्युत उत्पादन की कल्पना को कोई मानने को तैयार नहीं था।
भाभा का जन्म मुम्बई में एक पारसी परिवार में हुआ था। उन्होने एल्फिन्स्टोन कालेज तथा रायल इंस्टीट्यूट आफ साइंस में अध्ययन किया। सन् १९३४ में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से उन्होने डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।
डा. भाभा एक कुशल वैज्ञानिक और प्रतिबद्ध इंजीनियर होने के साथ-साथ एक समर्पित वास्तुशिल्पी, सतर्क नियोजक, एवं निपुण कार्यकारी थे। वे ललित कला व संगीत के उत्कृष्ट प्रेमी तथा लोकोपकारी थे। २४ जनवरी सन १९६६ को एक विमान दुर्घटना में इनका दुखद निधन हो गया।