वियतनाम युद्ध
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
वियतनाम युद्ध एक युद्ध था १९६१ से १९७५ तक वियतनाम में लड़ा गया था । इसे द्वितीय हिन्दचीन युद्ध भी कहते हैं । इसे शीतयुद्ध के दौरान साम्यवादी और -- विचारधारा के मध्य एक प्रतीकात्मक युद्ध के रूप में देखा जाता है ।
यह युध वियतनम , जो कि पहले चीन का भाग हुआ करता था, से शुरु हुआ । प्रथम हिन्दचीन युद्ध और फ्रांस से स्वतंत्रता के संघर्ष में वियतनामी राष्ट्रवादियों को दक्षिणी वियतनाम में मिली असफलता इस युद्ध का प्रमुख कारण था ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।