शीत-महल
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
सेंट पीटर्सबर्ग का शीत-महल (रूसी: Зимний дворец, ज़ीम्निय् द्वोरेत्स्) — 1754 से 1762 के समय में इटालियन वास्तुकार रस्त्रेल्ली द्वारा बनाया हुआ रूसी वास्तुकला का एक प्रसिद्ध नमूना है।
सन् 1917 तक यह महल रूसी महाराजाधिराजों का शीतकालीन निवास-स्थान था।
सन् 1917 की अक्तूबर समाजवादी क्रांति के दौर में उस में पूँजीवादी अस्थायी सरकार बैठती थी।
सन् 1918 से शीत-महल सोवियत राजकीय चित्रशाला के अधिकार में है।।
शीत-महल संसार भर के दर्शनीय स्थानों में से एक गिना जाता है।