दूरदर्शन
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
दूरदर्शन या टेलिविज़न (या संक्षेप में, टीवी) एक ऐसी दूरसंचार प्रणाली जिसके द्वारा चलचित्र व ध्वनि को दो स्थानों के बीच प्रसारित व प्राप्त किया जा सके। यह शब्द टीवी सेट, टीवी कार्यक्रम तथा प्रसारण के लिये भी प्रयुक्त होता है। टेलीविज़न शब्द लैटिन तथा ग्रीक शब्दों से बना है जिसका मतलब होता है दूर दृष्टि (ग्रीक - टेली = दूर, लैटिन - विज़न = दृष्टि)। टेलीविज़न सेट 1930 के उत्तरार्ध से उपलब्ध रहे हैं और समाचार व मनोरंजन के स्रोत के रूप में शीघ्र ही घरों व संस्थाओं में आम हो गये। 1970 के दशक से वीसीआर टेप और इसके वाद वीसीडी व डीवीडी जैसे डिजीटल प्रणालियों के द्वारा रिकार्ड किये कार्यक्रम व सिनेमा देखना भी मुमकिन हो गया।
भारत में टेलिविज़न प्रसारण का प्रारम्भ 15 सितम्बर, 1959 में हुआ जब एक प्रायोगिक परियोजना के रुप में दिल्ली में टी.वी केन्द्र खोला गया तथा दूरदर्शन नाम से सरकारी टीवी चैनल की नींव पड़ी। दूरदर्शन में सेटेलाइट तकनीक का प्रयोग 1975-1976 में प्रारम्भ हुआ।