ऐफ़्रोडाइटी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ऐफ़्रोडाइटी (अंग्रेज़ी : en:Aphrodite, यूनानी : आफ्रोदितै ) प्राचीन यूनानी धर्म की प्रमुख देवियों में से एक थीं । वो प्रेम, ख़ूबसूरती और संभोग की देवी थीं । उनको बेहद ख़ूबसूरत माना जाता था, और मिथकों के अनुसार उनकी उत्पत्ति युवतीरूप में ही समुद्र से हुई थी । प्राचीन रोमन धर्म में उनकी समतुल्य देवी थीं वीनस ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।