हेमामालिनी
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।
हेमामालिनी हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं ।
अनुक्रम |
[संपादित करें] व्यक्तिगत जीवन
हेमा मालिनी का जन्म १६ अक्तूबर १९४६ में तमिलनाडु में हुआ था। बालीवुड की यह अभिनेत्री भरत्नाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना है। शोले फिल्म से मशहूर हुई इस अभिनेत्री की दो बेटियां हैं-बडी बेटी एशा देयोल और छोटी बेटी आह्न्ना देयोल, यह तिकडी कई चैरिटेबल कार्यक्रम भी प्रस्तुत करती हैं। फिल्म शोले के बाद अभिनेता धर्मेंद्र से हेमा ने शादी कर ली। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे। धर्म से हिन्दू होने के कारण धर्मेंद्र अपनी पहली ब्याहता प्रकाश कौर के रहते तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकते थे, इस कारण शादी करने के लिए धर्मेँद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपना लिया और इस्लामी रीति-रिवाज से शादी की। धर्मेंद्र ने अपना नाम बदल कर दिलावर खान केवल किया जबकि हेमा मालिनी का नाम बदल कर आयशा किया गया।[तथ्य वांछित] अय्यंगर ब्राह्मण परिवार में जन्मी इस अभिनेत्री की बडी बेटी एशा देयोल भी कई फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। आह्न्ना को विज्ञापनों में देखा जा सकता है। हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती तमिल फिल्मों की प्रोड्यूसर थीं।
[संपादित करें] फिल्मी सफर
हेमामालिनी ने बालीवुड में अपना फिल्मी कैरियर राजकपूर के साथ १९६८ में फिल्म सपनों का सौदागर से की थी। हेमा को तमिल फिल्मों के डायरेक्टर श्रीधर ने १९६४ में यह कह रिजेक्ट कर दिया था कि उनके चेहरे में कोई स्टार अपील नहीं है। परंतु बालीवुड में वह ड्रीम गर्ल के रूप में खुद को स्थापित करने में सफल रहीं। शोले फिल्म की बसंती ने बालीवुड में मुकाम दिला दिया।
[संपादित करें] प्रमुख फिल्में
[संपादित करें] पुरस्कार
[संपादित करें] फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
- 1972 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार - सीता और गीता