गोर विडाल
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
संयुक्त राष्ट्र की इंटरगवर्नमेंट पैनल फॉर क्लाइमेट चेंज(आईपीसीसी) के साथ इस साल शांति का नोबल पुरस्कार जीतने वाले अलबर्ट अर्नाल्ड गोर जूनियर का जन्म 31 मार्च 1948 को हुआ था। वे एक राजनेता होने के साथ व्यापारी और पर्यावरणविद् भी हैं। गोर अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव(1977-85) और अमेरिकी सीनेट(1985-93) के सदस्य रहे हैं। सीनेट में वे टेनेसी का प्रतिनिधित्व करते थे। वे 1993 से लेकर 2001 तक वे अमेरिका के 45 वें उपराष्ट्रपति रहे। वे 2000 में हुए राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट उम्मीदवार थे। अमेरिका के इतिहास के सबसे विवादास्पद चुनावों में से एक कहे जाने वाले इन चुनावों में वे वर्तमान राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश से हार गए थे। इन चुनावों में कई बार मतगणना हुई थी। इन चुनावों को फ्लोरिडा कोर्ट में चुनौती भी दी गई थी। वर्तमान में वे अमेरिका के टेलीविजन चैनल करंट टीवी के प्रमुख हैं। इस चैनल ने इस साल इंटरेक्टिव टेलीविजन के लिए दिया जाने वाला ऑउटस्टंेडिंग क्रियेटिव एवार्ड मिला है। गोर को ग्लोबल वार्मिग के लिए किए गए कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय सराहना मिली। उनकी डाक्यूमेंट्री फिल्म एन इंकन्विनियंट ट्रुथ को 2006 में ऑस्कर पुरस्कार मिला था।