कॉपीराइट
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
कॉपीराइट किसी चीज के वर्णन में हैं। यदि आप कोई अच्छी कहानी लिखें, या कोई गाना संगीत-बद्ध करें, या पेन्टिंग करे तो यह किसी चीज़ का वर्णन होगा| उसमें आपका कापीराइट होगा| यदि उसे प्रकाशित करें तो कोई और उसे आपकी अनुमति के बिना प्रयोग नही कर सकता है| भारतवर्ष में कॉपीराइट के बारे में The Copyright Act, 1957 कानून है। कॉपीलेफ्ट भी एक तरह का कॉपीराइट है।