सदिश राशि
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
जिस भौतिक राशि में मात्रा (परिमाण) तथा दिशा दोनो निहित होते हैं उन्हें सदिश राशि कहते है । सदिश राशियों के उदाहरण हैं - वेग, बल, संवेग इत्यादि । जिन राशियों में सिर्फ परिमाण होता है उन्हें अदिश राशि कहते हैं, जैसे - चाल, दूरी, द्रव्यमान, आयतन इत्यादि ।