लोयस
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
पवन द्वारा उडाई गई धूलो के निक्षेप से निर्मित जमाव को लोयस कहते हैं । लोयस का नामकरण फ्रांस के अलसस प्रान्त के लोयस नामक ग्राम के आधार पर किया गया हैं, क्योंकी यहां पर लोयस के समान ही मिट्टी का निक्षेप पाया जाता हैं ।
लोयस का जमाव रेगिस्तानों से दूरस्थ स्थानों में होता हैं । इसमे मिट्टियों के कण इतने बारीक होते हैं कि इनमे परतें नही मिलती । परन्तु लोयस अत्यधिक पारगम्य होती हैं । मिट्टि मुलायम होती है । लोयस का निर्माण उस समय होता हैं जब पवन के साथ मिली हुई धूल नीचे बैठकर एक स्थान पर बडे पैमाने पर निक्षेपित हो जाती हैं |
पवन द्वारा उत्पन्न स्थलाकृति | |
---|---|
अपरदनात्मक स्थलरुप इन्सेलबर्ग | छ्त्रक शिला | ज्यूजेन | पवन-वातायन | भूस्तम्भ | वातगर्त निक्षेपात्मक स्थलरुप |
यह भूगोल-सम्बन्धित लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।