मुहम्मद अली जिन्ना
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
मुहम्मद अली जिन्ना (उर्दू: محمد على جناح) (दिसम्बर 25, 1876 - 11 सितम्बर 1948) ब्रिटिश भारत के प्रमुख नेता और मुस्लिम लीग के अध्यक्ष थे जिनके प्रयास से भारत का विभाजन और पाकिस्तान की स्थापना हुई। पाकिस्तान में इन्हे क़ैद-ए-आज़म (महान नेता) और बाबा-ए-क़ौम (राष्ट्रपिता) कहा जाता है। इनकी जयंती और निधन के दिन पाकिस्तान में सरकारी छुट्टी होती है।
ये जीवनचरित लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक स्टब है। आप इसे बढाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।