क्रीमिया का युद्ध
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
क्रीमिया की लड़ाई इतिहास के सर्वाधिक मूर्खता पूर्ण तथा अनिर्णायक युध्दो मे से एक माना जाता है इसमे फ्रांस, ब्रिटेन, सारडीनिया, तुर्की ने एक तरफ़ तथा रूस ने दूसरी तरफ़ से भाग लिया था इसका समय १८५४-१८५६ था ।युद्ध का कारण स्लाववादी राष्ट्रीयता की भावना थी । इसके अतिरिक्त दूसरे तरफ़ तुर्की के धार्मिक अत्याचार भी कारण बने दि किंतु बेहद खून खराबे के बाद भी नतीजा कुछ भी नही निकला ।