विद्युतचुम्बकत्व
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
विद्युत तथा चुम्बकत्व भौतिकी की एक ऐसी शाखा है जिसमें विद्युत तथा चुम्बकत्व के परस्पर तालमेल तथा सम्बंधों का अध्ययन किया जाता है । विद्युत आवेशों के स्थिर तथा प्रवाह में रहने पर उनकी प्रकृति का अध्ययन है तो चुम्बकत्व केवल प्रवाहमान आवेशों से उत्पन्न होता है । मैक्सवेल के विद्युत चुम्बकीय नियमों ने इनके परस्पर संबंधों को पहली बार सूत्रबद्ध किया था ।साँचा:भौतिक शास्त्र के तत्व