कुन्फ़्यूशियसी धर्म
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
कुन्फ़्यूशियसी धर्म (en:Confucianism, चीनी : 儒學, अर्थात विद्वानों का आश्रम) चीन का एक प्राचीन और मूल धर्म, दर्शन और सदाचार की विचारधारा है । इसके प्रवर्तक थे चीनी दार्शनिक कुन्फ़्यूशियस (en:Confucius, चीनी : कुंग-फ़ू-त्सू) , जिनका जन्म 551 ईसापूर्व और मरण 479 ईसापूर्व माना जाता है ।
ये धर्म मुख्यतः सदाचार और दर्शन की बातें करता है, देवताओं और ईश्वर के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहता । इसलिये इसे धर्म कहना ग़लत प्रतीत होता है, इसे जीवनशैली कहना अधिक उचित है । ये धार्मिक प्रणाली कभी चीनी साम्राज्य का राजधर्म हुआ करती थी ।
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।