इस्लामी कला
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
इस्लामी कला में आती हैं, सातवीं शताब्दी से आरंभ हुई कलाएं, जो कि उन लोगों द्वारा ( अनिवार्य रूप से मुस्लिम नहीं) जो कि मुस्लिम संस्कृति से जुडे़ क्षेत्रों में रहते थे; के द्वारा बढा़ई गईं। [२] इसमें सम्मिलित हैं वास्तुकला, सुलेखन, चित्रकारी एवं चीनी मिट्टी के कार्य।