ईसाई धर्म
विकिपीडिया, एक मुक्त ज्ञानकोष से
ईसाई धर्म या मसीही धर्म (क्रिस्चन रिलिजन) दुनिया का सबसे बड़ा मज़हब है । ये ईसा मसीह के उपदेशों पर आधारित है । इसका धर्मग्रन्थ बाइबिल है ।
अनुक्रम |
[संपादित करें] ईश्वर
ईसाई एक ही ईश्वर (अंग्रेज़ी : God) को मानते हैं । लेकिन वो ईश्वर को त्रीएक के रूप में समझते हैं -- परमपिता परमेश्वर, उनके पुत्र ईसा मसीह (यीशु मसीह) और पवित्र आत्मा ।
[संपादित करें] परमपिता
परमपिता (God the Father) इस दुनिया के रचयिता हैं , और इसके शासक भी ।
[संपादित करें] ईसा मसीह
ईसा (यीशु -- Jesus Christ) एक यहूदी थे जो इस्राइल के गाँव बेत्लहम में जन्मे थे (4 ईसापूर्व)। ईसाई मानते हैं की उनकी माता मारिया (मरियम) सदा-कुमारी (virgin) थीं । ईसा उनके गर्भ में परमपिता परमेश्वर की कृपा से चमत्कारिक रूप से आये थे । ईसा के बारे में यहूदी नबियों ने भविष्यवाणी की थी कि एक मसीहा (अर्थात "राजा" या तारनहार) जन्म लेगा । कुछ लोग ये मानते हैं कि ईसा हिन्दुस्तान भी आये थे । बाद में ईसा ने इस्राइल में यहूदियों के बीच प्रेम का संदेश सुनाया , और कहा कि वो ही ईश्वर के पुत्र हैं । इन बातों पर पुराणपंथी यहूदी धर्मगुरु भड़क उठे और उनके कहने पर इस्राइल के रोमन राज्यपाल ने ईसा को क्रूस पर चढ़ कर मरने का प्राणदण्ड दे दिया । ईसाई मानते हैं कि इसके तीन दिन बाद ईसा का पुनरुत्थान हुआ और ईसा मृतकों में से जी उठे । ईसा के उपदेश बाइबिल के नये नियम में उनके शिष्यों द्वारा लिखे गये हैं ।
[संपादित करें] पवित्र आत्मा
पवित्र आत्मा त्रिएक परमेश्वर के तीसरे व्यक्तित्व हैं जिनके प्रभाव में व्यक्ति अपने अन्दर ईश्वर का अहसास करता है। ये ईसा के चर्च को निर्देशित करते हैं ।
[संपादित करें] बाइबिल
ईसाई धर्मग्रन्थ बाइबिल में दो भाग हैं । पहला भाग (पुराना नियम) और यहूदियों का धर्मग्रन्थ एक ही हैं । दूसरा भाग (नया नियम) ईसा के उपदेश, कारनमे और उनके शिष्यों के काम से रिश्ता रखता है ।
[संपादित करें] साम्प्रदाय
ईसाइयों के मुख्य साम्प्रदाय हैं :
[संपादित करें] रोमन कैथोलिक
रोमन कैथोलिक रोम के पोप को सर्वोच्च धर्मगुरु मानते हैं ।
[संपादित करें] प्रोटेस्टेंट
प्रोटेस्टेंट किसी पोप को नहीं मानते और इसके बजाय बाइबिल में पूरी श्रद्धा रखते हैं ।
[संपादित करें] ऑर्थोडॉक्स
ऑर्थोडॉक्स रोम के पोप को नहीं मानते, पर अपने-अपने राष्ट्रीय धर्मसंघ के पैट्रिआर्क को मानते हैं और परम्परावादी होते हैं ।
[संपादित करें] संदर्भ
ये लेख अपनी प्रारम्भिक अवस्था में है, यानि कि एक आधार है। आप इसे बढ़ाकर विकिपीडिया की मदद कर सकते है।